scorecardresearch
 

पति का कत्ल कर पहुंची थाने, कबूला जुर्म

दिल्ली के गोकुलपुरी थाना इलाके में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और खुद थाने में आकर अपना जुर्म भी कबूल लिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में भिजवा दिया.

Advertisement
X

दिल्ली के गोकुलपुरी थाना इलाके में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और खुद थाने में आकर अपना जुर्म भी कबूल लिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में भिजवा दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है इस महिला के कॉलोनी के ही रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध थे. इसी वजह से उसने उस युवक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. उधर, थाने में पहुंची महिला ने कहा है कि उसके पति के अपनी ही भतीजी से नाजायज संबंध थे. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है.

कहते हैं कि पति और पत्नी के सम्बंध में यदि शक की सुई घूम जाए तो दाम्पत्य जीवन खतरे से खाली नहीं होता. कुछ ऐसा ही गोकलपुरी थाने के जौहरीपुर इलाके में हुआ. यहां शक इतना बढ गया कि पत्नी ने अपने ही पति की गला दबा कर हत्या कर दी. मृतक की भतीजी घटना के समय ऊपर की मंजिल पर सोई थी और मृतक के दोनों बच्चे स्कूल गए थे.

Advertisement

जौहरीपुर की गली नं-1 में धर्मपाल (38 साल) अपनी पत्नी उत्तम देवी (33 साल) और दो वच्चों के साथ रह रहा था. वह नोएडा की मोजरबीयर कम्पनी में टेक्निशियन के पद पर नौकरी करता था. करीब दो साल से उसकी भतीजी सपना उसके पास परिवार के साथ रहने लगी. उसके मां बाप नहीं है. धर्मपाल के रिश्तेदारों की मानें तो धर्मपाल की भतीजी ने अपनी चाची को किसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और यह बात उसने अपने चाचा को बता दी.

इस पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. कुछ दिन पहले मृतक की बीवी ने चाचा-भतीजी के गलत संबंध होने की बात कही और अपने मायके वालों के साथ पति और भतीजी की पिटाई करवा दी. पत्नी का गुस्सा यहीं नहीं थमा. उसने मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल भेजकर करीब 10 बजे सो रहे अपने पति को गला दबाकर मार दिया और थाने पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement