scorecardresearch
 

स्वच्छता दिवस पर स्मार्ट टॉयलेट की शुरुआत, 5 रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी

वाटर एटीएम के जरिये लोग 2 रुपये से लेकर 20 तक पानी निकाल सकते हैं. एक लीटर पानी 5 रुपये में, 10 लीटर पानी 10 रुपये में और 20 लीटर पानी 20 रुपये में निकाल सकते है. कॉइन और कार्ड दोनों फैसिलिटी है. इस तरह के 35 वाटर एटीएम पूरी एनडीएमसी एरिया में लगाने की योजना हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ ने किया उद्घाटन
गृह मंत्री राजनाथ ने किया उद्घाटन

गांधी जयंती के मौके को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए एनडीएमसी ने स्मार्ट टॉयलेट की पहल की. इसका उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. स्मार्ट टॉयलेट के साथ आपको एटीएम और वाटर एटीएम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

वाटर एटीएम के जरिये लोग 2 रुपये से लेकर 20 तक पानी निकाल सकते हैं. एक लीटर पानी 5 रुपये में, 10 लीटर पानी 10 रुपये में और 20 लीटर पानी 20 रुपये में निकाल सकते है. कॉइन और कार्ड दोनों फैसिलिटी है. इस तरह के 35 वाटर एटीएम पूरी एनडीएमसी एरिया में लगाने की योजना हैं.

महिला-पुरुष दोनों के लिए ये निशुल्क स्मार्ट टॉयलेट की फैसिलिटी है. महिला टॉयलेट के साथ सेनिटेरी पैड्स की भी मशीन हैं, जहां पर कॉइन डाल कर महिलाएं पैड्स भी खरीद सकती हैं. इस तरह की स्मार्ट सविधाओं वाला स्मार्ट टॉयलेट एनडीएमसी की अच्छी पहल है.

Advertisement
Advertisement