
गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर आज रात 12 बजे तक अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट की सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर के अलावा टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर समेत आसपास के कई इलाकों में इंटरनेट की सेवाओं पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

किसान मोर्चा ने की निंदा
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी कड़ी निंदा और खेद प्रकट करते हैं जो आज घटित हुई हैं और ऐसे हरकतों में लिप्त होने वाले लोगों से खुद को अलग करते हैं.
मोर्चा ने आगे कहा कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ लोग और संगठनों ने नियमों की उल्लंघना की है और निंदनीय गतिविधियों में लिप्त हुए है. असामाजिक तत्वों ने इस शांतिपूर्ण आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की है. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी हिंसक गतिविधि से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा.
हिंसा किसी समस्या का हल नहींः राहुल गांधी
इस बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड दिल्ली की सड़कों पर उत्पात का रूप ले चुकी है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आज मंगलवार को हिंसा हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस हिंसा की निंदा की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कही थी, लेकिन आज सुबह से ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर परेड के दौरान उत्पात की स्थिति देखने को मिली. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, आईटीओ समेत अन्य कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हुई है.