हिन्दू कॉलेज में फिर हुआ हंगामा. शिक्षकों की स्टांप एशोसिऐशन मीटिंग में जमकर हाथापाई हुई. दोनों तरफ के घायल शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी मिल गई. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच में जुटी है. मगर डीयू के एक नामी कॉलेज में टीचरो की बीच वॉयलेंस को लेकर छात्र भी चिंतित है.
हिन्दू कॉलेज के इंग्लिश के टीचर अरविन्द चौधरी का कहना है कि मंगलवार को जब कॉलेज में शिक्षकों की मीटिंग चल रही थी, तब एल्यूमिनाई मीटिंग में चलने वाले दारू पार्टी का मुद्दा उठाया गया, जो कुछ शिक्षकों को नागवार गुजरा और उन्होंने वॉक आउट करने की बात की, लेकिन वहीं खड़े हो कर जोर-जोर से चीखने लगे. अरविन्द और खेल के इंचार्ज जैनेन्द्र ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने इन पर लात घूंसों से हमला कर दिया.
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि कॉलेज की स्टांप एशोसिएशन मीटिंग चल रही थी उस दौरान प्रेसिडेंट ने कहा कि इस एशोसिएशन का कोई कांस्टीट्यूशन नहीं है. इस बात को लेकर बहस चल रही थी की इस कमिटी का कोई संविधान नहीं है तब ऐसी मीटिंग का क्या फायदा. इसी बात को लेकर लगभग आधे सदस्य वॉक आउट करने लगे तभी अरविन्द और जैनेन्द्र ने शंकर नाम के टीचर पर हमला कर दिया. कॉलेज प्रशासन फिलहाल पूरे मामले पर चुप है, लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है.