दिल्ली में विधानसभा चुनाव का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गरमागरमी तेज हो गई है. दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार कई सवाल बने हुए है. इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे. इसके बाद उन्होंने यू टर्न लेते हुए अपने बयान पर सफाई दी है.
हरदीप पुरी का U टर्न ट्वीट
दिल्ली में भाजपा विजय की ओर अग्रसर है। पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को नामित नहीं किया है। श्री मनोज तिवारी @Delhi4BJP के अध्यक्ष हैं। पार्टी उनके नेतृत्व में पूरे जोश से काम कर रही है। मेरे बयान का मतलब था कि भाजपा उनके नेतृत्व में भारी मतों से आगामी चुनाव जीतेगी।
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 24, 2019
हरदीप सिंह पुरी ने के इस ट्वीट को दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बना लिया. इस बहाने पार्टी के नेता और राज्य सभा संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आप बताएं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मुकाबले आपका चेहरा कौन है.
संजय सिंह का निशाना
आदरणीय @HardeepSPuri जी दिल्ली की जनता जानना चाहती है @ArvindKejriwal जी के सामने आपका चेहरा कौन है? आपने तिवारी जी का नाम बताया भी और 2 घंटे में मैदान छोड़ कर भाग गये, क्या चुनाव से BJP ने केजरीवाल को वॉक ओवर दे दिया है? https://t.co/6fijB46WQX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 24, 2019
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरदीप सिंह पुरी पर निशाना साधते हुए तंज किया और कहा कि क्या बीजेपी बगैर दूल्हे की बारात है .
तो इसका मतलब केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ आपके पास कोई नहीं? बिना दूल्हे की बारात?
आपका मुख्यमंत्री उम्मीदवार दो घंटे में ही मैदान छोड़कर भाग गया या बीजेपी को उनकी प्रतिभा पर भरोसा नही है? https://t.co/6fijB46WQX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 24, 2019
चुनाव से पहले नेताओं का ट्विटर वार चरम पर आ चुका है जहां कोई भी किसी को मौका नहीं देना चाहता. बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री भी केजरीवाल पर निशाना साधने से चूकते नहीं है. हाल ही में दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री केजरीवाल का ट्विटर वार चर्चा में था.