दिल्ली यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवाद पर छिड़े दंगल में अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं.
उन्होंने ट्विटर पर गुरमेहर कौर के उस बयान पर ऐतराज जताया जिसमें उन्होंने पिता की मौत के लिए पाकिस्तान के बजाए जंग को जिम्मेदार ठहराया था. विज का कहना था कि इस बयान का समर्थन करने वाले लोग पाकिस्तान के हिमायती हैं और उन्हें सरहद पार भेज देना चाहिए.
People supporting #GurmeharKaur blaming war for her #Kargilmartyr father are Pro #Pakistan should be throughnout of #India.
— ANIL VIJ Minister (@anilvijminister) February 28, 2017
बयान पर कायम विज
आजतक के साथ खास बातचीत में अनिल विज ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां गुरमेहर कौर के बयान पर सियासत कर रही हैं. उनकी राय मे गुरमेहर को अपनी शहीद पिता के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थे. उन्होंने दोहराया कि गुरमेहर का समर्थन करने वालों को देश से निकाल बाहर करना चाहिए.