scorecardresearch
 

हड़ताली DTC बस ड्राइवरों को मिला 3 घंटे का अल्टीमेटम

दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने हड़ताली डीटीसी बस ड्राइवरों को नौकरी पर लौटने के लिए 3 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि ड्राइवर के बेटे को नौकरी देगी, उसकी मां का इलाज कराएगी और साथ ही बच्चों की पढ़ाई की खर्चा उठाएगी.

Advertisement
X
गोपाल राय
गोपाल राय

दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने हड़ताली डीटीसी बस ड्राइवरों को नौकरी पर लौटने के लिए 3 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि ड्राइवर के बेटे को नौकरी देगी, उसकी मां का इलाज कराएगी और साथ ही बच्चों की पढ़ाई की खर्चा उठाएगी.

गोपाल राय ने कहा, 'सरकार ने फैसला किया है कि उनके बेटे को नौकरी देगी, मां का इलाज का खर्चा उठाएगी और साथ ही बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी. बीजेपी ने 45 लाख लोगों का जीवन त्रस्त किया है और अब ESMA कानून लागू किया गया है.'

उन्होंने कहा, 'कुछ डिपो में गेट रोके गए हैं. सरकार ने जब परिवार की जिम्मेदारी उठा ली है तो सरकार सख्त कार्रवाई भी करेगी. जो भी इस षडयंत्र में शामिल होंगे उनके लिए आदेश दिया है. एलजी से बात हुई और पुलिस से भी बात की है. किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे.'

गोपाल राय ने कहा, 'यूनियन से बात कर रहे हैं सिर्फ बीजेपी की यूनियन को अलग करके. कल से आजतक में 150 लोगों को नोटिस दिया गया है. कल उनके परिवार से बात हुई थी. 1 करोड़ रुपये क्यों चाहिए जब परिवार का सबकुछ सरकार कर रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, '3500 बस सड़कों पर उतारी हैं, अगले 3 घंटे में रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई होगी. परिवार के लिए सरकार हमेशा तैयार रहेगी. आज से 100 दिन बाद भी.'

क्या है पूरा मामला?
यह मामला राजधानी के मुंडका इलाके का है. रविवार को 42 साल के डीटीसी बस ड्राइवर की बाइक सवार शख्स ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. बस कर्मपुरा से बहादुरगढ़ जा रही थी. बताया जाता है कि बस से बाइक की मामूली टक्कर लगी थी. टक्कर से बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला गिर गई. इससे बाइक सवार गुस्से में आ गया. उसने ड्राइवर अशोक की हेलमेट से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने बस के शीशे पर भी हमला किया. ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement