दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और मुरली देवड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
तीनों पर धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर की गई है. 38 पन्नों की एफआईआर में तीनों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं.
केजी बेसिन प्राकृतिक गैस कीमत मामले में शिकायत के बाद केजरीवाल ने तीनों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले पर बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी भी लिख दी. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि मामले की जांच पूरी होने तक गैस की कीमतें न बढ़ाई जाएं.