scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई का जाल... आंध्र-ओडिशा से लाई गई 357 किलो की खेप, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 357 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट. (AI Generated Image)
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट. (AI Generated Image)

दिल्ली में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट (Interstate drug supply racket) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां रैकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 357 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.78 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप, जोगिंदर, नवीन कुमार और ओडिशा के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है.

मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

पुलिस को इस ड्रग्स रैकेट (Drugs racket) के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदीप, जोगिंदर और नवीन कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: कार में छुपाकर लाई जा रही थी 30 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने ऐसे किया बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार

इन आरोपियों के पास 357 किलोग्राम गांजा मिला है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ओडिशा का रहने वाला राजेश दिल्ली में पेमेंट कलेक्ट करने आया था. राजेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कहां-कहां जुड़े हैं नेटवर्क के तार, पता लगाने में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. ये लोग आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली में इसकी सप्लाई कर रहे थे. पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement