scorecardresearch
 

G-20 से पहले दिल्ली मेट्रो का तोहफा, इस कार्ड से अनलिमिटेड यात्रा करने का मौका!

दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे. एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड. एक दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपये जबकि तीन दिन की वैलिडिटी वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 500 रुपये में मिलेगा. इसमें रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 50 रुपये शामिल हैं.

Advertisement
X
Delhi metro tourist smart card
Delhi metro tourist smart card

भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसकी तैयारियां अपने अंतिम चरणों में हैं. दिल्ली को सजाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो  जी-20 प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ आम यात्रियों के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बेहतरीन सुविधा लेकर आई है. इस कार्ड के जरिए यात्री पूरी दिल्ली की अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं. पर्यटक 4 सितंबर से अगले 10 दिन तक राजधानी के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से इस कार्ड को खरीद सकेंगे.

Tourist Smart Card: यहां से खरीद टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के लिए कश्मीर गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट - आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटी, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज़ खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग पर स्पेशल टिकट काउंटर खोला गया है.

ब्लू-येलो से मजेंटा तक...कब मिलती है दिल्ली मेट्रो की पहली और आखिरी ट्रेन, DMRC ने जारी किया टाइम शेड्यूल
 

दो श्रेणियों में उपलब्ध होगा टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे. एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड. एक दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपये जबकि तीन दिन की वैलिडिटी वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 500 रुपये में मिलेगा. इस राशि में रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 50 रुपये भी शामिल हैं. इस कार्ड के जरिए यात्री पहली मेट्रो सेवा से लेकर आखिरी मेट्रो सेवा तक बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकेंगे. किसी भी स्टेशन पर प्रवेश/निकास, सिस्टम में ज़्यादा देर तक ठहरने, अधिक दूरी तक यात्रा करने आदि के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा.

Advertisement

'दिल्ली मेट्रो रेल' ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं पर्यटक
 
बता दें कि दिल्ली मेट्रो को दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क के तौर पर जाना जाता है. मेट्रो नेटवर्क शहर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर से मेट्रो अच्छी तरह से जुड़ा है. पर्यटक इन कार्डों का उपयोग करके दिल्ली मेट्रो के जरिए पर्यटन स्थलों तक आराम से यात्रा कर सकते हैं. पर्यटन स्थलों के कौन सी लाइन की मेट्रो पकड़नी है इसके लिए 'दिल्ली मेट्रो रेल' ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप के होम पेज पर 'टूर गाइड' का एक सेक्शन है. यहां पर्यटक को आस-पास के सभी स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की सूची मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement