scorecardresearch
 

ब्लू-येलो से मजेंटा तक...कब मिलती है दिल्ली मेट्रो की पहली और आखिरी ट्रेन, DMRC ने जारी किया टाइम शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो के संचालन का समय सुबह 5.30 बजे से 11.30 बजे तक है, लेकिन विभिन्न स्टेशनों पर मेट्रो की टाइमिंग अलग-अलग होती है. DMRC ने ब्लू, येलो से लेकर पिंक और रेड लाइन तक का शेड्यूल जारी किया है. आइए जानते हैं, कौन-सी मेट्रो कब से कब तक चलती है.

Advertisement
X
Delhi Metro (File Photo)
Delhi Metro (File Photo)

मेट्रो दिल्ली के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है. सवेरे से देर रात तक दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए ये सबसे सुविधाजनक साधन है. किसी नए रूट पर जाने के लिए हम आसानी से फोन पर मेट्रो का मैप सर्च कर लेते हैं लेकिन अगर हमें कहीं सुबह जल्दी जाना हो और देर रात वापसी हो तो ये अंदाजा नहीं होता कि किस स्टेशन पर कितने बजे लास्ट मेट्रो मिलेगी.

हालांकि, मेट्रो के संचालन का समय सुबह 5.30 बजे से रात 11.30 बजे तक है लेकिन अलग-अलग स्टेशनों पर ये अलग-अलग होता है. तो आइए जानते हैं, कौन-सी मेट्रो कब से कब तक चलती है.

रेड लाइन: इस लाइन पर तीन रूट की मेट्रो चलती है. शहीद स्थल से रिठाला, दिलशाद गार्डन से रिठाला और रिठाला से दिलशाद गार्डन या शहीद स्थल. शहीद स्थल से रिठाला वाली मेट्रो सुबह 5.30 से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलती है. दिलशाद गार्डन से रिठाला वाली मेट्रो सुबह 5.30 से रात 11.17 बजे तक चलती है. रिठाला से दिलशाद गार्डन या शहीद स्थल चलने वाली मेट्रो सुबह 5.25 पर शुरू होती है और रात 11 बजे तक चलती है. 

येलो लाइन: समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक के रूट पर पहली मेट्रो सुबह 5.50 से शुरू होती है और आखिरी मेट्रो रात 11 बजे जाती है. वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से पहली मेट्रो 5.45 पर चलती है और आखिरी 11 बजे चलती है.

Advertisement

ब्लू लाइन: द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रूट की पहली मेट्रो सुबह 6.12 बजे और आखिरी मेट्रो रात 10.32 बजे चलती है. वहीं, रविवार को इस मेट्रो की शुरुआत 6.30 बजे होती है. द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के बीच चलने वाली मेट्रो का शुरुआती समय सुबह 6 बजे और आखिरी समय रात 10.50 बजे तक है.

इसके अलावा नोएडा से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली मेट्रो का समय सुबह 5.45 बजे और रात 11 बजे है. रविवार को सुबह इसका समय 8.10 है और वैशाली से द्वारका रूट वाली मेट्रो सुबह 6 बजे से शरू होती है और रात के 11 बजे आखिरी मेट्रो चलती है.

दिल्ली मेट्रो के कितने रंग, किस लाइन पर दौड़ती है कौन सी ट्रेन? DMRC के बारे में जानें जरूरी बातें

ग्रीन लाइन: ब्रिग होशियार सिंह से कीर्ति नगर वाली पहली मेट्रो सुबह 6 बजे और आखिरी मेट्रो रात 10.46 बजे चलती है और रविवार को पहली मेट्रो का समय सुबह 8 बजे है. ब्रिग होशियार सिंह से इंद्रलोक के बीच सुबह 6.10 बजे और आखिरी मेट्रो रात 10.40 बजे चलती है, रविवार को सुबह इसका समय 8.07 बजे है. 

वहीं, कीर्ति नगर से ब्रिग होशियार सिंह वाले रूट पर पहली मेट्रो 6 बजे और रात को 11 बजे तक चलती है. रविवार को सुबह इसका समय 7.30 बजे है. इंद्रलोक से  ब्रिग होशियार सिंह जाने वाली मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलती है और रविवार को ये सुबह 7.49 बजे शुरू होती है.

Advertisement

वायलेट मेट्रो: कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह वाली पहली मेट्रो सुबह 6 बजे और रात को आखिरी मेट्रो 11 बजे तक चलती है. रविवार को इसका टाइम सुबह 7.05 बजे है. राजा नाहर सिंह से कश्मीरी गेट के बीच सुबह पहली मेट्रो 5.40 पर और आखिरी मेट्रो 10.36 पर चलती है, रविवार को सुबह पहली मेट्रो का समय सुबह 8 बजे है.

पिंक लाइन: मजलिस पार्क से मौजपुर वाली पहली मेट्रो का समय सुबह 6 बजे और आखिरी मेट्रो का रात 11 बजे है. रविवार को इसका शुरुआती समय सुबह 8 बजे है. मजलिस पार्क से शिव विहार, मौजपुर से मजलिस पार्क और शिव विहार से मजलिस पार्क के लिए चलने वाली पहली और आखिरी मेट्रो का समय भी सुबह 6 बजे और रात 11 बजे ही है. वहीं रविवार को इनका समय सुबह 8 बजे है.

मजेंटा लाइन: इस लाइन पर जनकपुरी से बोलैनिकल गार्डन वाली मेट्रो सुबह 5.40 बजे और रात को 11 बजे तक चलती है. वहीं बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी की बीच की मेट्रो सुबह 6 बजे शुरू होती है और रात को 11 बजे तक चलती है. रविवार को इसका टाइम सुबह 8 बजे होता है.

ग्रे लाइन: द्वारका से ढांसा बस स्टैंड और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच चलने वाली मेट्रो सुबह 6 बजे और रात को 11 बजे तक चलती है और रविवार को ये सुबह 8 बजे शुरू होती है.

Advertisement

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: द्वारका सेक्टर-21 से नई दिल्ली के बीच ये मेट्रो सुबह 4.45 पर शुरू होती है और रात 11.15 तक चलती है. वहीं नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 वाली मेट्रो  सुबह 4.45 बजे शुरू होकर रात 11.40 तक चलती है.


 

Advertisement
Advertisement