दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में हुए एक हिट एंड रन केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चार दिन की सघन जांच और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है, जब दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि भीकाजी कामा प्लेस के सामने एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय मूलू निवासी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर केस दर्ज किया और जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: इंदौर में हिट एंड रन, घर के बाहर रंगोली बना रही लड़की समेत दो को कुचला, हिरासत में 17 साल का आरोपी
पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच शुरू की. इसी दौरान एक चश्मदीद ने बताया कि उसने एक सफेद रंग की कार को टक्कर मारते हुए देखा था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर के दायरे में फैले 100 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली. आखिरकार, एक कार नजर आई, जिसके आगे के हिस्से में नया डेंट था.
इस कार को रिंग रोड, अफ्रीका एवेन्यू होते हुए पश्चिम विहार के शिव विहार तक ट्रैक किया गया. लगातार चार दिन की छानबीन और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश मेहता को पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दुर्घटना के बाद वह घबरा गया था और इसीलिए मौके से फरार हो गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.