दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग में बुधवार तड़के आग लग गई है. दमकल की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
गनीमत रही कि आग लगने के बाद बिल्डिंग में कोई फंसा नहीं है. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं है.
#Visuals: Fire tenders trying to douse flames, fire broke out at 5AM in Sanjay Gandhi Transport Nagar (Delhi). pic.twitter.com/28aozIDoFS
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में आग से नुकसान
मंगलवार को दिल्ली के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में भीषण आग लग गई थी. 6 मंजिला इस इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. इस हादसे में बड़े नुकसान का आंकलन किया गया है.