scorecardresearch
 

दिल्ली के वसंत विहार में रैनबसेरे में लगी आग, झुलसकर दो लोगों की मौत

दिल्ली के वसंत विहार के कुली कैंप रैन बसेरा में आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अर्जुन और 42 वर्षीय विकास के रूप में हुई. दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. शव पूरी तरह झुलसे हुए मिले. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आग लगने की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. (Photo: Screengrab)
दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. (Photo: Screengrab)

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार को आग लग गई. दमकल विभाग को कॉल मिली, जिसके बाद चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. रैन बसेरा में उस समय सात लोग मौजूद थे. दो लोग अर्जुन (18) और विकास (42) गंभीर रूप से झुलस गए और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई.

पांच लोग सुरक्षित निकाले गए
पुलिस के अनुसार, टीम मौके पर पहुंची तो दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे थे. पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अर्जुन और विकास को नहीं बचाया जा सका. दोनों के शव जलकर पूरी तरह काले हो चुके थे.

स्थानीयों ने बताई भयावह स्थिति
घटना के चश्मदीद अमरजीत ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. बाहर निकलकर देखा तो आग तेजी से फैल चुकी थी. कुछ लोग बाहर भाग पाए, जबकि बाकी मदद के लिए पुकार रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने जितना बचा सके, बचाने की कोशिश की.

इलेक्ट्रिक वायर से आग लगने की आशंका
रैन बसेरा में रहने वाले वीरांशु कुमार ने बताया कि उन्हें जली हुई तार की गंध आई. जैसे ही उठकर देखा, तंबू के ऊपरी हिस्से में आग फैल चुकी थी. धुआं इतना ज्यादा था कि सांस लेना मुश्किल हो गया. उनका कहना है कि आग शायद किसी बिजली की चिंगारी से शुरू हुई.

Advertisement

बाइक ने रोका एकमात्र रास्ता
कुली कैंप के अध्यक्ष मुन्ना लाल के अनुसार, रैन बसेरा के अंदर एक बाइक पार्क थी, जो एकमात्र एंट्री और एग्जिट पॉइंट को बाधित कर रही थी. आग लगने पर उसके पेट्रोल टैंक में विस्फोट हुआ, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. उन्होंने दावा किया कि केयरटेकर वहां मौजूद था, लेकिन लोगों को समय पर चेतावनी नहीं दे पाया.

पुलिस ने जांच की शुरुआत की
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों इलेक्ट्रिक फॉल्ट, लापरवाही या संरचनात्मक कमी की जांच शुरू की है. फोरेंसिक टीम ने मलबे से नमूने लिए हैं.

एजेंसी से इनपुट सहित

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement