रविवार को दिल्ली के साउथ ब्लॉक के गेट नं. 8 पर अचानक आग लग गई. अफरातफर में दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में आ
बताया जा रहा है कि यह आग विदेश मंत्रालय ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में लगी थी. आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है.
#WATCH: Delhi: Fire broke out at Gate no 8 near MEA's wing of South Block, fire now under control.https://t.co/TRzFMrpMIV
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
आग पर पाया गया काबू
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
Delhi: Fire breaks out at Gate no 8 near External Affairs Ministry's wing of South Block, 12 fire tenders at spot. pic.twitter.com/3o2hPj7Hid
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016