गणतंत्र दिवस से पहले शनिवार को दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. इसके लिए इंडिया गेट और आसपास के इलाकों को सुरक्षा किले में तब्दिल कर दिया गया था. आतंकी हमलों के अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इस बार फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही है. फुल ड्रेस रिहर्सल में फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया.
Delhi: Full dress rehearsal for the Republic Day Parade at Rajpath pic.twitter.com/TSEPtLqfDW
— ANI (@ANI_news) January 23, 2016
WATCH: French Contingent at the full dress rehearsal for the Republic Day Parade at Rajpath https://t.co/srrOCW5DyU
— ANI (@ANI_news) January 23, 2016
तमाम दस्तों ने की रिहर्सल
गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न सुरक्षाबलों के दस्तों ने हिस्सा लिया. आर्मी का कैमल कंटिन्जेंट और डॉग स्कॉवयड समेत तमाम टुकड़ियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया.
देखें वीडियो
WATCH: Camel Contingent at the full dress rehearsal for the Republic Day Parade at Rajpath https://t.co/fPKDqkUToe
— ANI (@ANI_news) January 23, 2016
WATCH: Army Dog squad at the full dress rehearsal for the Republic Day parade https://t.co/Ej7qzqaqT8
— ANI (@ANI_news) January 23, 2016
अभेद्य किले में बदली दिल्ली
इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के मुख्य अतिथि होने की वजह से आईएस और अलकायदा से खतरा और बढ़ गया है. दिल्ली में सुरक्षा घेरा इस तरह तैयार किया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके. पैरामिलेट्री के 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के हजारों जवान भी तैनात रहेंगे. 600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
जमीन से आसमान तक पहरा
जमीन से आसमान तक हर जगह पहरा रहेगा, ताकि कहीं कोई चूक की गुजाइंश न रहे. फुल ड्रेस रिहर्सल में डमी फ्रांसीसी राष्ट्रपति, डमी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, डमी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम वीआईपीज के समारोह स्थल पर आने की योजना के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई थी. राजपथ पर दोनों ओर एनएसजी के कमांडो दस्ते को तैनात किया गया था.