पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में सोमवार को जब एक लड़की ने अपनी पड़ोसन की सोने की चेन छीनने की दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों की कोशिश का विरोध किया तो बाइकरों ने 26 वर्षीय युवती को गोली मार दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘घटना सुबह करीब 8:30 बजे घटी जब दोनों बाइकरों ने कोमल मल्होत्रा की पड़ोसन की सोने की चेन छीनने की कोशिश की.’ उन्होंने बताया, ‘कोमल और उनकी पड़ोसन दोनों ने बाइकरों को रोकने की कोशिश की और इसी बीच एक ने कोमल पर गोली चला दी. गोली हाथ से छूते हुए छाती पर लगी.’ महिला को दीपक मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और खतरे से बाहर बताया जाता है.
कोमल दिल्ली विश्वविद्यालय से परास्नातक की पढ़ाई कर रही है और पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है.
पुलिस के मुताबिक हत्या की कोशिश और छीनाझपटी का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों झपटमारों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश जारी है.