scorecardresearch
 

तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की मसाज पर सियासी जंग, जानें इसे लेकर क्या कहता है जेल का कानून

तिहाड़ जेल के कानूनी सलाहकार और पूर्व प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया हैं कि जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज के इस विवाद में क्या कानूनी है और क्या अवैध है. उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी हमेशा एक अलग कमरे में, फिजियोथेरेपी एक्विपमेंट वाले पेशेवरों द्वारा की जाती है और कभी भी ये सेल में नहीं की जाती है.

Advertisement
X
जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन
जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ के अंदर मसाज का वीडियो सामने आने के बाद से हल्ला मच गया है. एक तरफ इस वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं  इसपर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन को झूठे केस में जेल में बंद किया है. BJP इतनी घटिया हरकत में उतर आई कि बीमारी के इलाज का मज़ाक उड़ा रही है.  

सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन 6 महीने से जेल में बंद हैं. उनको वहां गिरने से चोट लगी है. रीढ़ की हड्डी डेमेज है. नर्व पिंच हो गईं हैं. जैन की 2 सर्जरी भी हुई हैं, नर्व ब्लॉक डाले गए हैं. सत्येंद्र जैन को डॉक्टर ने फिजियो की सलाह दी थी. इस दौरान उन्होंने सिसोदिया की बीमारी के दस्तावेज भी दिखाए. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्येंद्र के वीडियो दिखाकर मजाक बना रहे हैं क्योंकि ये गुजरात और एमसीडी चुनाव हार रहे हैं. बीजेपी के अंदर कोई इंसानियत नहीं बची है.

इस बीच तिहाड़ जेल के कानूनी सलाहकार और पूर्व प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया है कि जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज के इस विवाद में क्या कानूनी है और क्या अवैध है.

उन्होंने बताया कि- 

-फिजियोथेरेपी हमेशा एक अलग कमरे में, फिजियोथेरेपी एक्विपमेंट वाले पेशेवरों द्वारा की जाती है और कभी भी ये सेल में नहीं की जाती है.
-वीडियो में जेल का एक अपराधी, मंत्री की मालिश करता नजर आ रहा है जो कि गैरकानूनी है. आमतौर पर मसाज करने वाले अपराधी प्रभावशाली लोगों की मदद करते हैं ताकि वह प्रभावशाली व्यक्ति एक बार बाहर निकलने के बाद उनकी मदद करे.
-जेल में घर का बना खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बाहर से पैक्ड खाना भी नहीं दिया जाता है क्योंकि घर के बने खाने की आड़ में गलत चीजों की तस्करी हो सकती है.
-मंत्री की पत्नी के साथ वन टू वन मुलाकात अवैध है. हम मुलाकात के संदर्भ में किसी स्पेशल ट्रीटमेंट की अनुमति नहीं देते हैं.
-टीवी सेट आम तौर पर बैरक में होते हैं लेकिन कुछ शर्तों पर उन्हें जेल की सेल में भी उपलब्ध कराया जा सकता है, इसलिए यह अवैध नहीं है.
-मिनरल वाटर की बोतलें खरीद कर जेल में ले जाया जा सकता है, इसलिए वह भी जेल मैनुअल के अनुसार है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा यह है कि एक बार एक प्रभावशाली कैदी एक अमीर व्यक्ति, गैंगस्टर या राजनेता  जेल में आ जाता है, तो सिस्टम गिर जाता है, सामान्य जेल अधिकारी दबाव में आगे झुक जाते हैं. एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सतेंद्र जैन को पद से हट जाना चाहिए था. जेल से उनका तबादले एक अच्छा फैसला है क्योंकि जांच चल रही है लेकिन दुर्भाग्य से इससे ज्यादा बदलाव नहीं होगा क्योंकि जैन खुद जेल मंत्री हैं.

इनपुट- अक्षय

 

Advertisement
Advertisement