दिल्ली से मस्कट जा रहे एअर इंडिया के विमान की दिल्ली में ही रात करीब पौने नौ बजे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एअर इंडिया के विमान 973 में तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी थी वजह
हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से दिल्ली एअरपोर्ट के 29/11 रनवे पर विमान की आपात लैंडिंग हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
FLASH:Air India flight 973 which was on its way from Delhi to Muscat, makes safe emergency landing at Delhi Airport, due to a technical snag
— ANI (@ANI_news) October 4, 2015