scorecardresearch
 

21 विधायकों पर EC के फैसले के बाद बीजेपी ने की चुनाव कराने की मांग

इसी मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अपने कर्मो से यह आम आदमी पार्टी वाले सारे दरवाजे खटखटा चुके हैं और अब सारे दरवाजे बंद हैं, अब इनका कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी

ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट के मामले में दिल्ली के 20 विधायकों पर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की याचिका को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने यह तय किया है कि 20 विधायकों के लाभ के पद मसले पर सुनवाई जारी रहेगी. दरअसल आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में दरख्वास्त की थी कि जब हाईकोर्ट ने विधायकों को इस कदमों से अयोग्य घोषित कर दिया है तब इस पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है.

इसी मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अपने कर्मो से यह आम आदमी पार्टी वाले सारे दरवाजे खटखटा चुके हैं और अब सारे दरवाजे बंद हैं, अब इनका कुछ नहीं हो सकता. जितना जल्दी हो सके है दिल्ली में चुनाव होने चाहिए. मनोज तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि दिल्ली शहर में आततायियों की सरकार चल रही है और दिल्ली की जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द इनसे छुटकारा मिले. चुनाव आयोग अब अपनी अर्जी राष्ट्रपति को भेजेगा. इस मुद्दे पर मनोज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है, वो राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य करते हैं, ऐसे लोग जो राष्ट्र के विरोध में कार्य कर रहे हैं उनको निरस्त करना चाहिए. साथ ही तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है और हम भी चाहते हैं कि यहां जल्दी चुनाव कराए जाएं. चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार विपक्ष के निशाने पर है.

Advertisement
Advertisement