scorecardresearch
 

पवित्रा की खुदकुशी पर बवाल बढ़ा, 'आप' का पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

अंबेडकर कॉलेज की पूर्व लैब असिस्टेंट पवित्रा को मरते दम तक इंसाफ ना मिल सका लेकिन पवित्रा की मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए कई हाथ उठ खड़े हुए हैं.

Advertisement
X
पवित्रा को इंसाफ दिलाने की मांग
पवित्रा को इंसाफ दिलाने की मांग

अंबेडकर कॉलेज की पूर्व लैब असिस्टेंट पवित्रा को मरते दम तक इंसाफ ना मिल सका लेकिन पवित्रा की मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए कई हाथ उठ खड़े हुए हैं.

आम आदमी पार्टी ने भी अब डूसू, डूटा और डूकू जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी और डीयू के छात्र और शिक्षक संगठन गुरुवार को आईटीओ के भगत सिंह पार्क में एकत्रित होकर विरोध मार्च निकाला. सभी पुलिस मुख्‍यालय के आगे धरना देने वाले थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक दिया गया.

हालांकि प्रदर्शनकारियों में से केवल चार लोगों को कमिश्नर ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया. ये सभी अम्बेडकर कॉलेज के आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले में शीला दीक्षित पर भी कई सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
Advertisement