Delhi Route Diversion: दिल्ली में आज इन रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देखें ये एडवाइजरी
Delhi Traffic Police Advisory: भाजपा जनता पार्टी आज (रविवार), 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली के आज (रविवार), 16 अक्टूबर को कई इलाकों में रूट डायवर्जन देखने को मिलेगा. इसकी वजह है भारतीय जनता पार्टी का पंच परमेश्वर सम्मेलन. दरअसल, भाजपा जनता पार्टी आज यानी 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, ट्रैफिक को सुबह से 8 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा. वहीं, बसों और कमर्शियल वाहनों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.
In view of ‘Panch Parmeshwar Sammelan’ at Ramlila Maidan on 16.10.2022 at 10 AM, elaborate arrangements have been made for smooth flow of traffic in the city.
People are advised to plan their commute accordingly.@DelhiPolice#DelhiPoliceUpdatespic.twitter.com/Okmc6HiXTk
अजमेरी गेट और उससे आगे से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह से बसें आरामबाग रोड तक ही जाएंगी. इसके बाद बसों को चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज चौक और डीबीजी रोड के जरिए वापस भेजा जाएगा.
कनॉट प्लेस की ओर से आ रहे कमला मार्केट की तरफ आने आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
राजघाट और दिल्ली गेट की तरफ से जेएलएन मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बीएसजेड मार्ग व नेताजी सुभाष मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
टॉलस्टाय मार्ग से मिरदर्ड और गुरु नानक चौक की ओर आने वाले वाहनों को बाराखंभा रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
लाल किला, मोरी गेट के लिए दक्षिण की ओर से आने वाली बसों को तिलक मार्ग-सी हेक्सागोन से डायवर्ट किया जाएगा. ये बसें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पुराना किला रोड-मथुरा रोड और भैरों रोड पर चलेंगी.
चमन लाल मार्ग पर VIP स्टीकर वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.
रणजीत सिंह मार्ग से गुरू नानक चौक की तरफ किसी भी बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.
राजघाट से जेएलएन मार्ग पर किसी भी कमर्शियल वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी.
कमर्शियल वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से डायवर्जन
Advertisement
दिल्ली गेट और राजघाट से जेएलएन मार्ग
गुरु नानक चौक से अजमेरी गेट
कमला मार्केट से हमदर्द की ओर
डीडीयू से कमला मार्केट की ओर
अजमेरी गेट से हमदर्द चौक
मीर दर्द रोड से तुर्कमान गेट तक
क्या है पंचपरमेश्वर सम्मेलन?
भारतीय जनता पार्टी के पंच परमेश्वर सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचपरमेश्वर सम्मेलन का शंखनाद कर विजय संकल्प की प्रेरणा देंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों के सभी कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. जेपी नड्डा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करके एमसीडी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे.