scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस ने 3.2 किलो गांजे के साथ एक युवक को दबोचा, मदनगीर इलाके से हुई गिरफ्तारी

दिल्ली के मदनगीर इलाके में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने 30 साल के युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 3.232 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान भोगल निवासी आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी को भागने से पहले ही दबोच लिया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ हो रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

देश की राजधानी दिल्ली के मदनगीर इलाके में नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.232 किलोग्राम गांजा बरामद किया. आरोपी की पहचान 30 साल के आरिफ के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के ही भोगल इलाके का रहने वाला है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी रविवार की शाम उस समय हुई जब एक गश्ती दल इलाके में निगरानी कर रहा था. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को प्लास्टिक की थैली के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा देखा. जब पुलिस उसके पास पहुंची, तो वह घबराकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया.

जब पुलिस ने उसके पास मौजूद प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली, तो उसमें से 3.232 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. शुरुआती पूछताछ में आरोपी आरिफ ने कबूल किया कि वह गांजा बेचने के उद्देश्य से वहां मौजूद था और पहले भी वह इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है.

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरिफ इस कारोबार में अकेला था या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे किसे बेचा जाना था.

Advertisement

स्थानीय पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की सघन गश्त और सतर्कता ही नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने में सहायक है. पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement