scorecardresearch
 

UPSC की परीक्षा को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, इस रूट पर सुबह 6 बजे चलेगी पहली ट्रेन

Delhi Metro: रविवार को यूपीएससी की प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसको देखते DMRC ने फेस-III सेक्शन की मेट्रो टाइमिंग में बदलाव किया है. घर से निकलने से पहले एक बार टाइमिंग चेक कर लें.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

Delhi Metro: रविवार को यूपीएससी (UPSC Pre- exam) की प्री-परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसको देखते हुए DMRC ने फेस-III सेक्शन की मेट्रो टाइमिंग (Metro Timing) में बदलाव किया है. 16 जून को मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. हालांकि यह बदलाव मेट्रो फेज-3 सेक्‍शन की लाइनों पर किया गया है. बाकी जगहों पर ट्रेनें पुराने समय से चलेंगी. ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी समय रहते सेंटर पर पहुंच सकें.

सुबह कितने बजे से शुरू होंगी मेट्रो

अगर आप हर दिन फेस-III सेक्शन की मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जैसे कि आमतौर पर रविवार को फेस-III सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं 8 बजे से शुरू होती हैं. लेकिन इस रविवार को यानी कि 16 जून, 2024 को ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जांएगी. दरअसल, यह व्यवस्था सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले छात्रों की सुविधा के लिए की जा रही है,  ताकि वे सही समय पर परीक्षा सेंटर पहुंच पाएं.

इस रूट पर सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो

लाइन-1-दिलशाद गार्डन - शहीद स्थल (नया बस अड्डा)

लाइन-3 और 4-नोएडा सिटी सेंटर - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी

लाइन-5-मुंडका- ब्रिगेडियर होशियार सिंह

लाइन-6-बदरपुर सीमा - राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)

लाइन-7-मजलिस पार्क-शिव विहार

लाइन-8 - जनकपुरी पश्चिम - बॉटनिकल गार्डन

Advertisement

लाइन-9- ढांसा बस स्टैंड-द्वारका
 
बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से सामान्य शेड्यूल के अनुसार चलती रहेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement