scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, 5 साल बाद आए सबसे ज्यादा केस, अक्टूबर में 939 लोग पॉजिटिव

दिल्ली में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है. सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में डेंगू के मरीजों की संख्या 246 और बढ़ गई है. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में डेंगू के 939 मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से लेकर अक्टूबर तक डेंगू के जितने केस आए हैं, वे 2017 के बाद से सबसे ज्यादा हैं.

Advertisement
X
एक महीने में 246 बढ़ गई डेंगू मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)
एक महीने में 246 बढ़ गई डेंगू मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं, हालांकि अच्छी बात यह है कि इससे अभी तक किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में डेंगू के 939 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस साल इस बीमारी के मामलों की कुल संख्या 1,876 हो गई है. दिल्ली नगर निगम की तरफ से मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में इस साल मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया कि यह 2017 के बाद से 1 जनवरी से 19 अक्टूबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. 2017 में इस अवधि के दौरान डेंगू के 3,272 मामले सामने आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि 2021 में इस बीमारी से 23 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बढ़ गए डेंगू के मरीज (ANI)

सितंबर में सामने आए थे 693 केस

रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 1,572 थी. अगले सप्ताह 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही इस साल 19 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,876 हो गई. सितंबर में डेंगू के 693 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement

2015 में तेजी से फैला था डेंगू

साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था. अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से ये दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल शहर में जनवरी में डेंगू के 23 केस, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए. इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत की खबर नहीं है.

इस तापमान में तेजी से पनपता है लारवा 

क्या मच्छरों की ब्रीडिंग तापमान गिरने के साथ और प्रदूषण बढ़ने के साथ कम होने लगती है? इस सवाल के जवाब में LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश ने 'आजतक' से खास बातचीत में बताया कि एक स्टडी के मुताबिक सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच होता है और इस तापमान में डेंगू मच्छर का लारवा तेजी से पनपता है.

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि क्लाइमेट तेजी से बदल रहा हैं. पिछले कई दशकों के बाद दिवाली से पहले अक्टूबर के महीने में बारिश हुई है और ऐसी स्तिथि में पानी जमा होने की वजह से मच्छरों की ब्रीडिंग भी ज्यादा होती है. ऐसे में संभावना है कि डेंगू के केस बढ़ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement