दिल्ली में इस साल डेंगू के करीब 120 मामले सामने आने से बीमारी का खतरा लौट आया है. इनमें आधे मामले इसी महीने के हैं. सोमवार को दिल्ली में डेंगू से एक शख्स को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, डेंगू से पीड़ित साढ़े तीन साल के एक लड़के की मौत हो गई, जो इस रोग से इस साल किसी की जान जाने की पहली घटना है.
राष्ट्रीय राजधानी में आठ अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में डेंगू के कुल मामले आश्चर्यजनक ढंग से बढ़कर 119 हो गए जो उसके पिछले सप्ताह की तुलना में 125 फीसदी वृद्धि है. संवाहक रोगों पर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जुलाई तक डेंगू के कुल 53 मामले थे और अगस्त के पहले ही सप्ताह में 66 नए मामले सामने आए.
शहर के सभी नगर निकायों की ओर से रिपोर्ट तैयार करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, उत्तर दिल्ली के इंद्रपुरी में साढ़े तीन साल के बच्चे शिवम की इस बीमारी से पिछले महीने मौत हो गई. एक वरिष्ठ एसडीएमसी अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली के इस बच्चे को दो जुलाई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 10 जुलाई को उसकी मौत हो गई.
इनपुट भाषा