scorecardresearch
 

दिल्‍ली की AQI ने बढ़ाई टेंशन, एयर क्‍वालिटी 'गंभीर', सीजन में आग लगने की 4189 घटनाएं

राजधानी दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, आनंद विहार, ओखला फेस-2 और आरके पुरम में चिंताजनक हालात हैं. वहीं पराली जलना भी प्रदूषण की एक वजह बताया गया है.

Advertisement
X
एंटी स्‍मोग गन से दिल्‍ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है (पीटीआई )
एंटी स्‍मोग गन से दिल्‍ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है (पीटीआई )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल
  • आनंद विहार, ओखला फेस-2, आरके पुरम में चिंताजनक हालात

Delhi Air Quality Index: दिल्‍ली की हवा दिवाली के बाद भी चिंताजनक बनी हुई है. रविवार को भी दिल्‍ली की वायु की गुणवत्‍ता गंभीर बनी हुई है. इसकी बड़ी वजह पराली जलाने के कारण उत्पन्‍न प्रदूषक कणों का होना बताया  गया है.  

इस बारे में केंद्रीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने बताया कि दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (Air quality index) रविवार को 8 बजे 416 था, जो गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी में हवा की गुणवत्‍ता पर चिंता जताई, उन्‍होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्‍होंने 7 नवम्‍बर के एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स के डाटा को शेयर किया.

हालांकि राजधानी में सतही हवा की स्थिति शनिवार को थोड़ी सुधरी थी. इसके बाद भी एयर क्‍वालिटी शनिवार को भी चिंताजनक ही थी. इसका कारण खेतों में आग का लगना भी बताया गया है. राजधानी में शनिवार को PM2.5  का स्‍तर 41 प्रतिशत तक पहुंच गया था. 
इससे पहले शुक्रवार को एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 462 दर्ज किया गया था.

Advertisement

सिस्‍टम ऑफ एयर क्‍वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने जो आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार 4,189 आग लगने की घटनाएं इस सीजन में हुईं हैं .जिस कारण प्रदूषण बढ़ा है. रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बतया कि आनंद विहार की एयरक्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 424 (गंभीर श्रेणी), ओखला फेज-2 की  एयरक्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 425 (गंभीर श्रेणी) और आरके पुरम की  एयरक्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 446 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज की गई. 

ये हैं AQI के मानक 

  • अगर  AQI 0 से 50 के बीच हो तो इसे अच्‍छा माना जाता है. 
  • 51 से 100 के बीच हो तो ये संतोषजनक माना जाता है 
  • 101 से 200 के बीच हो तो ये मध्‍यम श्रेणी का मना जाता है
  • 201 से 300 के बीच हो तो ये खराब श्रेणी में माना जाता है 
  • 301 से 400 के बीच AQI बेहद  खराब श्रेणी का माना जाता है 
  •  401 से 500 के बीच AQI चिंताजनक या गंभीर श्रेणी का माना जाता है

 

Advertisement
Advertisement