दिल्ली में रेप का सिलसिला रुक नहीं रहा है. एयरलाइनों के टिकटों का बिज़नेस करने वाली एक महिला इसकी शिकार हो गई. दो लोगों ने मंगलवार को आउटर दिल्ली के पीतमपुरा स्थित उसके ही ऑफिस में ही उसके साथ रेप किया.
वर्धमान प्लाज़ा टावर में अपना ऑफिस चलाने वाली एक 27 वर्षीय महिला के दो परिचितों ने इस कांड को अंजाम दिया. उन दोनों ने उसके ड्रिंक में नशीली दवा मिला दी और जब वह बेसुध हो गई तो उन दोनों ने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया और उन पर रेप का आरोप लगा दिया है.
पीड़ित महिला रानी बाग की रहने वाली है. पुलिस को अपनी शिकायत में उसने कहा कि मंगलवार की शाम वो दोनों लोग टिकट बुक कराने के बहाने उसके ऑफिस आए. थोड़ी देर की बातचीत के बाद उन्होंने उसे एक ड्रिंक शेयर करने को कहा, जिसके लिए वह राजी हो गई. शाम खत्म होने के बाद उनमें से एक ने चोरी छुपे नशीली दवा ड्रिंक में मिला दी, जिससे वह बेसुध हो गई और उन दोनों ने उसके साथ रेप किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस समय ऑफिस के सभी कर्मचारी जा चुके थे और पीड़ित व आरोपी शराब पी रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह अपराध किया.
होश में आने के बाद महिला अपने घर गई और यह बात अपने माता-पिता को बताई. अगले दिन उन लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. मंगोलपुरी थाने के एसएचओ अशोक कुमार उनके बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 328 (नशीला पदार्थ पिलाकर तकलीफ पहुंचाना) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए. दोनों ही आरोपी जिनके नाम हैं सुनील छाबड़ा और सुनील सहगल गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पीड़िता के मेडिकल टेस्ट से रेप की पुष्टि हो गई है. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि महिला को नशीला पदार्थ पिलाया गया है.