scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से हाहाकार, जल्दी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
X
Delhi Heat Wave
Delhi Heat Wave
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
  • दिल्ली में बढ़ेगा अधिकतम तापमान

Delhi Heat Wave Update: उत्तर भारत में गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है. मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की आशंका जताई है. इसके अलावा, कल (शुक्रवार) भी दिल्ली में तापमान में वृद्धि होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 30 अप्रैल को भी यही तापमान रहने वाला है. 

Delhi Heat Wave
Delhi Heat Wave

अगले महीने कैसा रहेगा तापमान?
अगले महीने भी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शुरुआती दिनों की बात करें तो एक मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा, जबकि दो मई को यह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके बाद तीन मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. चार मई को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

Advertisement

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी कहर बरपा रही है. बीते दिन का अधिकतम तापमान सिरी फोर्ट कॉम्प्लेक्स में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 अप्रैल को उत्तर भारत में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है. IMD मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग कोड का उपयोग करता है - हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).

 

Advertisement
Advertisement