scorecardresearch
 

Holi Weather Forecast: होली के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? यहां जानें अपडेट

Holi Weather Forecast: गर्मी ने दस्तक तो दी है लेकिन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी से लोगों का पाला नहीं पड़ा है. तापमान में शुक्रवार तक कमी बनी रहेगी और शनिवार से तापमान में दोबारा बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. 

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम में ठंडी हवाएं चल रही हैं. गर्मी ने दस्तक तो दी है लेकिन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी से लोगों का पाला नहीं पड़ा है. तापमान में शुक्रवार तक कमी बनी रहेगी और शनिवार से तापमान में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं. 

मौसम विभाग के अनुमान को मानें तो रविवार यानि 28 मार्च को तापमान पिछले कुछ दिनों के अधिकतम स्तर पर जा सकता है, जब अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 28 मार्च को ही होलिका दहन होगा, जबकि अगले दिन यानी 29 मार्च को होली खेली जाएगी. उस दिन तापमान भी 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

दिल्ली प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव की मानें तो पिछले कुछ दिनों से रात और सुबह के तापमान में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से कमी आई है. उत्तर पश्चिम भारत से दिल्ली की ओर आने वाली हवाओं ने तापमान कम रखा हुआ है. लेकिन अब मौजूदा परिस्थिति धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है और इसलिए शुक्रवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

Advertisement

हालांकि, तापमान इतना भी नहीं बढ़ेगा कि लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएं. होली के मौके पर तापमान खुशनुमा बना रहेगा और लोगों को दिन में ठंड का अहसास नहीं होगा. लेकिन आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो होली के ठीक बाद एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से अप्रैल महीने की शुरुआत में एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी. यानी तापमान में गर्म हवाओं के दस्तक के आसार फिलहाल नहीं हैं और ठंडी हवाओं की पहाड़ों से आवाजाही फिलहाल चलती रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement