दिल्ली के संगम विहार में पानी टैंकर को घेरकर उस पर कुछ लड़के पथराव कर रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर एक लड़के रौंदता हुआ टैंकर लेकर भाग निकला. इस घटना में युवक की मौत हो गई. वहीं गुस्साए युवकों ने एक अन्य व्यक्ति को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार पीसीआर पर शाम करीब 4.30 बजे एक कॉल आया कि संगम विहार में रतिया मार्ग पर कुछ लड़के चाकूबाजी कर रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पता चला कि एक ऑटो खराब हो गया था और ऑटो ड्राइवर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे ठीक कर रहा था. इसी दौरान वहां से एक पानी टैंकर गुजरा. चूंकि, उस जगह पर जलजमाव था, इसलिए टैंकर के गुजरने पर पानी के छींटे ऑटो ठीक कर रहे युवकों पर पड़ गए.
इसके बाद ऑटो ड्राइवर 18 वर्षीय आरिफ खान, शकील (18), दुर्गा और कुछ अन्य युवकों ने पानी टैंकर को घेर लिया और उस पर पत्थर फेंकने लगे. युवकों ने टैंकर में काफी तोड़फोड़ की और लगातार पथराव करते रहे. इसी दौरान सद्दाम नाम का एक युवक जो सामने से पत्थर फेंक रहा था. उस पर ड्राइवर सपन सिंह (35) ने टैंकर चढ़ा दिया और वहां से भागने लगा.
टैंकर से कुचले जाने के कारण सद्दाम उर्फ सदाब पुत्र मो. मंजूर, संगम विहार की मौत हो गई. वहीं टैंकर ड्राइवर कुछ दूर जाकर गाड़ी को रोककर फरार हो गया. इस घटना के बाद ऑटो ड्राइवर और अन्य लड़के टैंकर ड्राइवर की खोज में लग गए और कुछ लोग सद्दाम को बत्रा हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जब टैंकर में सभी लड़के तोड़फोड़ कर रहे थे, तो वहां से एक और ऑटो वाला गुजर रहा था. उसने ऑटो रोककर लड़कों को ऐसा करने से मना किया था. तब सभी ने मिलकर उससे भी मारपीट की और उस ऑटो वाले को चाकू मार दिया. चाकू लगने से जख्मी ऑटो ड्राइवर की पहचान संगम विहार के रहने वाले बबलू अहमद के रूप में की गई. उसे इलाज के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.