scorecardresearch
 

दिल्ली: लाल किले की तरह विधानसभा बनेगी टूरिज़्म स्पॉट, जलियांवाला बाग की मिलेगी झलक

दिल्ली विधानसभा में शनिवार को एक बड़ी दीवार पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की पेंटिंग का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनावरण किया. दिल्ली विधानसभा को टूरिज़म स्पॉट के तौर पर विकसित करने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
X
लाल किले की तरह विधानसभा बनेगा टूरिज़्म स्पॉट.
लाल किले की तरह विधानसभा बनेगा टूरिज़्म स्पॉट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल किले की तरह विधानसभा बनेगी टूरिज़्म स्पॉट
  • जलियांवाला बाग की झलक देख पाएंगे पर्यटक

दिल्ली विधानसभा में शनिवार को एक बड़ी दीवार पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की पेंटिंग का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनावरण किया. दिल्ली विधानसभा को टूरिज़म स्पॉट के तौर पर विकसित करने की तैयारी चल रही है. लाल किला और कुतुब मीनार की तरह पर्यटक दिल्ली विधानसभा में इतिहास को नज़दीक से जान पाएंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जलियांवाला बाग याद दिलाता रहता है कि किस तरह से हमारे पूर्वजों ने जान की बाजी लगाकर अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी. उन्होंन आगे कहा कि आज (शनिवार) महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस है. इन दोनों महान हस्तियों ने देश के लिए बहुत कुछ किया. गांधी जी ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, उनकी ईमानदारी के बहुत चर्चे हैं. हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि उनके बताए हुए रास्ते पर आगे चलें.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि अगर दिल्ली वाले पंजाब नही जा पाएं तो विधानसभा में जलियांवाला बाग के दृश्य को देखकर नमन कर सकते हैं. कलाकारों ने महज़ 2 दिन में जलियांवाला बाग हत्याकांड की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में शहीद हुए लोगों को दिखाया गया है. 

Advertisement

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने पंजाब के जलियांवाला बाग के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही चर्चा के बारे में कहा कि 'भारत सरकार का पुरातत्व विभाग पुरानी बिल्डिंग को बदलने की इजाजत नहीं देता है. चाहे मंदिर हो, मस्जिद या गुरुद्वारा या अन्य ऐतिहासिक जगह हो, कोई बदलाव नहीं किया जाता है लेकिन जलियांवाला बाग में कैसे असल इमारत को हटाकर नया रूप देने की इजाजत दी. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन जलियांवाला बाग वो जगह है जहां हजारों लोगों को गोलियों से भून दिया गया था, वो असलियत बनी रहनी चाहिए थी जो समाप्त हुई है. 

बता दें कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली विधानसभा को दिल्ली टूरिज्म विभाग के सौंपा जा रहा है. लाल किला और कुतुबमीनार की तरह देशभर से आए पर्यटक दिल्ली विधानसभा देख पाएंगे. दिल्ली विधानसभा में डिजिटल हब बना रहे हैं जिसमें देश के क्रांतिकारियों से संबंधित इतिहास बताया जाएगा. इसके आलवा विधानसभा के भीतर तारामंडल की तर्ज पर 30 मीटर का गोल गुम्बद बनवाया जा रहा है जिसमें क्रांतिकारियों के बारे में बताते हुए 20 मिनट की फ़िल्म दिखाई जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement