दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन पीजी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में उतर आए हैं. शुक्रवार को इसी मुद्दे पर एबीवीपी और दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र यूनियन (डूसू) के कार्यकर्ताओं ने वीसी दफ्तर का घेराव किया. एबीवीपी के कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दीवार फांदकर वीसी दफ्तर के भीतर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की.
फैसला वापस होने तक विरोध
शुक्रवार को करीब 50-60 छात्र विरोध के लिए वीसी दफ्तर के बाहर जमा हुए. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले से पुलिस बल को तलब किया था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद छात्र पुलिस को चकमा देकर उप-कुलपति के दफ्तर के भीतर घुस गए. हालांकि बाद में इन छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. एबीवीपी का कहना है कि ऑनलाइन टेस्ट के फैसले को वापस लिए जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा.
क्या है मामला?
दरअसल पिछले साल तक पीजी कोर्सेस के लिए डीयू में ऑफलाइन एंट्रेस टेस्ट होते रहे हैं. साल 2016 में पहली बार दिल्ली के बाहर भी 5 सेंटर बनाकर कुल 6 शहरों से ऑफलाइन एंट्रेस टेस्ट कंडक्ट किया गया था. लेकिन इस बार डीयू का पूरी तरह ऑनलाइन एट्रेंस मोड में जाना उन छात्रों को भी नागवार गुजर रहा है जो पीजी में इस साल दाखिला लेना चाहते हैं.
समर्थन में उतरे अध्यापक
एनडीटीएफ शिक्षक संघ डूसू और एबीवीपी के इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है. शिक्षक प्रतिनिधियों का कहना है कि डीयू को ऑनलाइन एंट्रेस एग्जाम का काम एजेंसी को आउटसोर्स करना होगा. ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर भी सवाल उठेंगे.