दिल्ली के उद्योग नगर स्थित जूते के गोदाम भी सोमवार को भीषण आग लग गई थी. गोदाम के अंदर कुछ लोग फंस गए थे, जिनमें से 6 को बाहर निकाल लिया गया था, वहीं 4 कर्मचारी लापता हो गए थे. अभी तक लापता कर्मचारियों में से केवल एक का शव बरामद हुआ है.
बचाव टीमों के लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी 3 कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फायर डिपार्टमेंट के एडिशनल डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला भी सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है. घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. लापता कर्मचारियों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
जूता गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 2 दर्जन से ज्यादा टीमें घटनास्थल पर पहुंची थीं. करीब 4 घंटे तक बिल्डिंग के अलग-अलग हिस्सों में आग धधक रही थी.
कब लगी थी आग?
दिल्ली के पीरागढ़ी के नजदीक उद्योग नगर स्थित गोदाम में सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे आग लगी थी. दमकल विभाग की 24 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची. आग लगने के बाद उठे धुएं को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी.