scorecardresearch
 

Traffic Advisory: इन रास्तों पर पड़ेगा AAP के 'घेराव' का असर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की घोषणा के बाद पीएम आवास के आस-पास चौकसी बढ़ा दी गई है. दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ आज, 26 मार्च को सड़कों पर जोर आजमाइश करेंगे. इसका असर आम जनता पर भी देखने को मिलेगा. लिहाजा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
X
AAP Protest (Photo-PTI)
AAP Protest (Photo-PTI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज (मंगलवार, 26 मार्च को दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. दिल्ली में आज सियासी शक्ति प्रदर्शन होगा. दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएम आवास के घेराव का प्लान बनाया है. हालांकि, बीजेपी भी आईटीओ से सचिवालय तक मार्च कर सकती है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की घोषणा के बाद पीएम आवास के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है. दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ आज सड़कों पर जोर आजमाइश करेंगे. इसका असर आम जनता पर भी देखने को मिलेगा. लिहाजा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

इन रूट्स पर जाने की सख्त मनाही

तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इन क्षेत्रों में सार्वजनिक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और इस बात का उल्लंघन करने पर टोइंग सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इन रूट्स पर डायवर्जन

वहीं, अरबिंदो चौक, सम्राट होटल के गोल चक्कर, जिमखाना पोस्ट ऑफिस, तीन मूर्ति हाइफ़ा, नीति मार्ग और कौटिल्य मार्ग सहित कई बिंदुओं से यातायात का मार्ग बदला जाएगा.

दिल्ली मेट्रो के इन 3 स्टेशनों पर आज एंट्री-एग्जिट बंद, AAP प्रदर्शन के चलते DMRC ने लिया फैसला
 

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह

मोटर चालकों को भीड़भाड़ से बचने के लिए कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग जैसे मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है. जनता से आग्रह किया गया है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और संभावित यातायात व्यवधानों को देखते हुए पर्याप्त समय के साथ आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा निर्धारित करें.

Advertisement

एडवाइजरी के मुताबिक, आने वाले दिन संभावित रूप से तनाव और असुविधा बढ़ सकती है, लेकिन इस अवधि के दौरान व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के निवासियों की समझ और सहयोग सर्वोपरि है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement