दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज आखिरकार लंबे इंतेज़ार के बाद बनकर तैयार हो गया है. ब्रिज का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल (रविवार) शाम चार करेंगे. लेकिन उससे पहले ही सियासत शुरू हो चुकी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान कर दिया कि वो इलाके के सांसद होने के नाते 3 बजे ही सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल का स्वागत करेंगे.
बता दें कि जहां पर उद्घाटन होना है वहां से सांसद मनोज तिवारी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको दिल्ली सरकार से निमंत्रण नहीं मिला है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
कल 3बजे मैं अपने क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज पर रहूंगा, जब बेल पे रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा घूम कर ओपनिंग करने आएंगे तो उनको रिसीव करूंगा,सांसद हूँ भाई|
ये 675मीटर के पूल बनाने को 15 साल और 1500करोड़ रूपये लग गया काफ़ी शर्मनाक बात है ..
ये पुल पब्लिक के लिए बहुत ज़रूरी है
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 3, 2018
उन्होंने कहा बेल पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिसीव करेंगे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर ये कहते हुए निशाना साधा कि इस 675 मीटर के पुल को बनाने में 15 साल और 1500 करोड़ खर्च हो गए जो शर्मनाक है.
बता दें कि इस पुल को पूरा होने में 14 साल लग गए. शुरू में 1.8 किलोमीटर के इस पुल को बनाने की कीमत 265 रुपये करोड़ थी, लेकिन 6 डेडलाइन मिस होने के बाद ये खर्च बढ़कर 1518 करोड़ हो गए.