दिल्ली में त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने बाजार और मॉल रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति मांगी है. दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को इसके लिए पत्र लिखा है. दिल्ली में अभी रात 8 बजे तक बाजार और मॉल खुलने की अनुमति है.
व्यापारियों ने पत्र में कहा, त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है. गर्मी और उमस की वजह से ग्राहक भी शाम को ही आ रहे हैं. ऐसे में दुकान को और अधिक समय के लिए खोलने की मांग उठ रही है.
रात 8 बजे की इजाजत नाकाफी
अगस्त के महीने में कई त्योहार और पर्व हैं. ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद है कि उनका व्यापार कुछ बेहतर हो सकता है. कारोबारियों का कहना है कि रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत नाकाफी साबित हो रही है. ऐसे में बाजार और मॉल रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए.
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी तक पूरी तरह से अनलॉक नहीं किया गया है. हालांकि, केजरीवाल सरकार धीरे धीरे छूट दे रही है. 26 जुलाई को सरकार ने 50% क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, अभी यहां स्कूल कॉलेज नहीं खुले हैं.