दिल्ली के निहाल विहार इलाके के एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. हैरानी की बात है कि ये सब कुछ उसने लाइव वीडियो में रिकॉर्ड किया.
सामने आए वीडियो में विकास नाम के युवक ने फंसी लगाने से पहले अपनी पत्नी के गैर से मर्द से संबंध के चलते दुखी होने की बात कही. उसने कहा कि मेरी पत्नी अपनी मां और बहनों के साथ रहती है. इनका हिसाब बहुत गलत है. पता नहीं किस तरह खर्चा चलता है. आज मैं मर जाता हूं तो मेरे बेटे को मेरे माता पिता और बहन को सौंपा जाए, उसकी मां को न दिया जाए.
उसने आगे बताया कि कर्ज के चलते पत्नी चार साल के बच्चे को छोड़कर शाकिब नाम के युवक के साथ घूमने लग गई है. मैं काफी कर्ज में था जिसके चलते घरेलू कलह होता था. लेकिन अब मैंने सब कर्ज चुका दिया है और मर रहा हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें घरेलू कलह के चलते परेशान लोगों खासकर पुरुषों ने वीडियो को जरिए अपनी बात रखकर सुसाइड कर लिया. इस कड़ी अतुल सुभाष का मामला काफी चर्चा में रहा. उनकी आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी को पुलिस से अपनी गिरफ्त में लिया और मामला अभी कोर्ट में है.