राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर में लागू होने जा रही ऑड-ईवन स्कीम के तहत किसे छूट मिलेगी, इस मसले पर दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एक बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल यह पता कर रहे हैं कि महिलाओं, 2 पहिया वाहन और CNG वाहन को छूट दी जाए या नहीं. इसले लिए सुझाव मांगे गए हैं.
ऑड-ईवन पर दिल्ली सचिवालय में एजेंसियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 'आजतक' को बताया कि खास तौर पर ऑड-ईवन स्कीम पर छूट देने के मुद्दे पर चर्चा हुई. महिलाओं को छूट दी जाए या नहीं इस पर परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस से सुझाव मांगे गए हैं.
परिवहन मंत्री ने बताया कि 13 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ऑड-ईवन स्कीम के एलान के बाद महिलाओं का एक डेलिगेशन उनसे मिलने आया था. महिलाओं की मांग थी कि उन्हें ऑड-ईवन में छूट न दी जाए.
बता दें कि 13 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम को फिर से लागू करने का ऐलान किया है. यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था कि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है. इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाती है. इसलिए एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन का ऐलान करते हुए कहा था कि लगभग 1200 ई-मेल और कई विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए योजना बनाई है. दिल्ली सरकार सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दिवाली भी मनाएगी. इसके बाद फिर नवंबर में ऑड-ईवन योजना लागू होगी. दिल्ली सरकार प्रदूषण से बचने के लिए अक्टूबर में लोगों को मुफ्त मास्क भी उपलब्ध कराएगी.