scorecardresearch
 

दिल्ली: रोहिणी धमाके को 'Mysterious Blast' क्यों कह रहीं जांच एजेंसियां? कई टीमें गुत्थी सुलझाने में जुटीं

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे 2 किलोमीटर दूर तक की आवाज गूंज गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, साइट से व्हाइट पाउडर मिला है. जांच एजेंसियों ने घटना को 'रहस्यमयी धमाका' करार दिया है और इलाके में सुरक्षा तंत्र को सख्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
धमाके के बाद जांच करती टीम (Photo: PTI)
धमाके के बाद जांच करती टीम (Photo: PTI)

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में बम ब्लास्ट की घटना ने त्योहार के सीजन में चिंता बढ़ा दी है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटनास्थल से 'व्हाइट पाउडर' बरामद किया गया है, और जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' यानी 'रहस्यमयी धमाका' करार दिया है.

जांच एजेंसियों ने धमाके को इसलिए 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' कहा है, क्योंकि मौके से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल या फिर कोई इनेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है. अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार धमाका हुआ? इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'त्योहार के सीजन में रोहिणी धमाका चिंता की बात...', AAP ने दिल्ली ब्लास्ट पर उठाए सवाल

ब्लास्ट में किस विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल?

जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में है कि ब्लास्ट के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इसकी फॉरेंसिंक जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर धमाके के लिए किस विस्फोटक का यूज किया गया था.

CCTV फुटेज की हो रही जांच

Advertisement

दिल्ली पुलिस ब्लास्ट साइट के आस-पास के कई किलोमीटर तक के CCTV फुटेज को खंगाल रही है, जिससे जानकारी मिल सके कि बम किसने रखा था. ब्लास्ट के आस-पास का मोबाइल का डंप डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा है, जिसके जरिए ब्लास्ट पर संदिग्ध फोन नंबर जो एक्टिव थे उसका पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका, सुरक्षा एजेंसियां मौके पर जांच में जुटीं

रोहिणी में हुआ तेज धमाका

गौरतलब है कि, रविवार को दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में स्थित एक सीआरपीएफ स्कूल के बाहर दीवार के पास यह धमाका हुआ. इससे पूरे इलाके में धुआं फैल गया. धमाके की आवाज दो किलोमीटर के एरिया में सुनाई दी. धमाके का वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि कैसे पहले बम ट्रिगर हुआ, धुआं उठा और फिर तेज धमाका हो गया. इस धमाके से ऐसा शॉकवेव हुआ कि आसपास के घरों के शीशे चकनाचूर हो गए.

एनआईए-एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची

एनआईए टीम और एनएसजी के कमांडो उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां विस्फोट हुआ था. इनके अलावा, स्कूल के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सबूतों की तलाश के लिए स्निफर डॉग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच के सिलसिले में क्राइम टीम, एफएसएल टीम, बीडीटी टीम, एनएसजी टीम, एनआईए टीम, सीआरपीएफ टीम और एनडीआरएफ टीम ने मौके का दौरा किया है.

Advertisement

विस्फोट से जुड़े सुराग का पता लगाने के लिए टेलीग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जांच की जा रही है. एजेंसियां मान रही हैं कि आतंकवादी आतंकी हमलों से पहले इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. इनके अलावा आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि दीवार के पास बम रखने वाले का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement