दिल्ली में रोडरेज के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर ने 32 वर्षीय बस चालक के पेट में गोली मार दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में रविवार रात करीब 9.30 बजे हुई.
एक निजी बस चालक मोहम्मद नजीम को प्रॉपटी डीलर पुनीत गुप्ता (26) ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि पुनीत की कार को नजीम की बस ने हल्की टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों के बीच गर्मागरम बहस शुरू हो गई, जिसने हाथापाई का रूप ले लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बहस के दौरान पुनीत ने पिस्तौल निकाली और नजीम को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया. नजीम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.