scorecardresearch
 

संडे रहा साल का सबसे गर्म दिन, 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

दिल्ली वालों को अब चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को तो दिल्ली का पारा 40 डिग्री पहुंच गया. ये इस साल का अभी तक का सबसे गर्म दिन है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली वालों को अब चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को तो दिल्ली का पारा 40 डिग्री पहुंच गया. ये इस साल का अभी तक का सबसे गर्म दिन है.

अप्रैल का आधा महीना बीतने के बाद अब सूरज अपने तेवर दिखाने लगा है. रविवार को चिलचिलाती धूप ने लोगों को भीषण गर्मी का एहसास कराया. तपन का एहसास तो सुबह से ही होने लगा था, लेकिन दोपहर होते-होते पारा उछलकर 40.6 डिग्री तक जा पहुंचा, जो इस मौसम में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.

गर्मी ने लोगों को वीकेंड भी खराब कर दिया. मौसम विभाग की माने तो अब गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब लोगों को तीखी गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि अप्रैल के आखि‍री दिनों में पारा उछलकर 45 डिग्री तक जा सकता है.

Advertisement
Advertisement