scorecardresearch
 

दिल्ली: राजौरी गार्डन में ढाबे पर युवक को घोंप दिया था कबाब वाला सूआ, कत्ल के आरोप में 3 अरेस्ट

राजौरी गार्डन में एक ढाबे पर खाना खाने गए युवक की मालिक और स्टाफ ने जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई. अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही युवक की मौत कैसे हुई, इसकी वजह भी सामने आई है.

Advertisement
X
दिल्ली के राजौरी गार्डेन में युवक की हत्या
दिल्ली के राजौरी गार्डेन में युवक की हत्या

दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक ढाबे पर खाना खाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. खाना लाने में देरी होने पर बहस के बाद ढाबा मालिक और स्टाफ ने युवक की जमकर पिटाई की थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही यह भी पता चला है कि कबाब सेंकने वाले सूए से युवक को गोदा गया था. 

पुलिस जांच में पता चला है कि ढाबे पर बहस के बाद मारपीट के दौरान हरनीत सिंह सचदेवा को कबाब सेंकने वाला सूआ भी घोंपा गया था. इस कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद ढाबा मालिक केतन नरुला और अजय नरुला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 
 
शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक हरनीत की उम्र 29 साल थी. वह अपने दोस्तों के साथ राजौरी गार्डन स्थित काफिला नाम के एक ढाबे पर खाना खाने गया हुआ था. ढाबे पर ऑर्डर करने के बाद खाने लाने में देरी हो गई. बस इसी बात पर उसकी स्टाफ से बहस हो गयी. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के राजौरी गार्डन में ढाबे पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, खाना लाने में देरी के बाद हुई थी बहस

Advertisement

इसके बाद स्टाफ ने ढाबा मालिकों को बुलाया लिया. ढाबा मालिक अजय नरुला और केतन नरुला वहां पहुंचे और हरनीत और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान कबाब सेंकने वाले सूए से हरनीत को गोद दिया गया. इसके बाद उसके दोस्तों ने बुरी तरह से जख्मी हरनीत को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement