scorecardresearch
 

IMD Rainfall: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, एक हफ्ते के मौसम पर दिया अपडेट

नई दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में पिछले चार महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. आइए जानते हैं IMD ने दिया क्या अपडेट.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI)
Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI)

देश के हर राज्य में इन दिनों बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी मौसम की आंखमिचौली जारी है. कभी बादलों का डेरा नजर आता है तो कभी धूप खिली नजर आती है. मौसम विभाग की मानें तो आज (बुधवार) नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

निचले इलाकों में भर सकता है पानी
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में आज बारिश के चलते निचले इलाकों में जल जमाव देखने को मिल सकता है. वहीं, ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ सकता है. इसलिए ही मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज नई दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

क्या हैं मौसम विभाग के कलर कोड
मौसम विभाग मौसम से जुड़ी चेतावनी देने के लिए चार कलर कोड इस्तेमाल करता है. इसमें पहला है ग्रीन. इसका मतलब है कि कोई गंभीर मौसम की उम्मीद नहीं है और कोई सलाह जारी नहीं की गई है. वहीं, दूसरा है येलो जिसका अर्थ है कि मौसम की खबरों पर नजर बनाए रखें. ऑरेंज का अर्थ है कि जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए खुद को तैयार रखें. वहीं, रेड का अर्थ होता है कि आपको एक्शन लेने की जरूरत है. 

Advertisement

अगले छह से सात दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
IMD की मानें तो नई दिल्ली के इलाकों में अगले छह से सात दिनों के लिए आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. साथ ही, कुछ इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन छह से सात दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा. 

Delhi Weather Update

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले चार महीने में दिल्ली ने सामान्य से ज्यादा बारिश (53.2mm) दर्ज की गई है. IMD ने जुलाई के महीने में देशभर में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत के कई क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान है. 

 

Advertisement
Advertisement