राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद हर जगह जलभराव हो गया. आम से लेकर खास, हर इलाका जलमग्न नजर आया. बारिश इतनी भीषण हुई कि इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में तक पानी घुस गया और पानी को पंप के जरिए बाहर निकाला गया. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पंप के जरिए पानी को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है.
गौर करने वाली बात ये है कि इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स के पास नगर नियोजन या एक शहर को डिजाइन करने का जिम्मा होता है ताकि शहर या इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक सभ्य जीवन स्तर सुनिश्चित किया जा सके. नगर या शहर का नियोजन राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर किया जाता है. लेकिन जब इसी संस्था की बिल्डिंग में पानी घुस गया तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जल निकासी का इंतजाम कैसा होगा जिसकी वजह से पानी बिल्डिंग में भर गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा... बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत
दिल्ली में हुई जमकर बारिश
दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद प्रशासन की पोल खुलती नजर आई और बेसमेंट में तक पानी भर गया. कई जगहों पर लंबा जाम देखा गया. दिल्ली में बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न नजर आए और MCD के सारे दावे खोखले नजर आए. बारिश के बाद ओखला अंडरपास में जल भराव हो गया और घंटों तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.
जलजमाव के बीच दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर में भी वाहन फंसे रहे. गाजीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास बारिश के चलते नाले में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई.
भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी में तीन मकान भी गिर गए. सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि ये मकान पुराने थे और इनमें कोई नहीं रहता था. वहीं भारी बारिश के चलते आईटीओ से लक्ष्मी नगर का रास्ता पानी भरने से बंद हो गया.इसके अलावा दरियागंज इलाके में एक स्कूल की दीवार गिर गई . स्कूल का नाम हैपी स्कूल है. इसकी दीवार गिरने से इलाके में कई गाड़ियां डैमेज हो गईं.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से दरिया बनी दिल्ली! नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल