scorecardresearch
 

दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का 23वां दिन, केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन

दिल्ली में चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कई इलाकों में कूड़े का ढेर लग गया है. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.

Advertisement
X
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (फोटो- ANI)
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (फोटो- ANI)

राजधानी दिल्ली में पिछले करीब 3 हफ्तों से जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने गुरुवार को आक्रामक रूप ले लिया. ईस्ट MCD के सैकड़ों कर्मचारियों ने गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी सीएम के घर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी की. आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का ये 23वां दिन है.

 

सभी सफाई कर्मचारियों की मांग है कि जो सफाई कर्मचारी अनियमित हैं उनकी नौकरी पक्की की जाए.

देश ने अभी ही दो दिन पहले ही गांधी जयंती मनाई है, जिस पर देशभर में सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन राजधानी में ही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरा शहर कूड़े का ढेर बन गया है. कर्मचारियों ने 12 सितंबर को हड़ताल शुरू की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों की इस हड़ताल पर राजनीति भी लगातार जारी है. राजधानी में फैली इस गंदगी को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी धूमधाम से स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली में हर जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement