scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली में दम घुटता है... और जहरीली हुई राजधानी की हवा, केंद्र सरकार की आज अहम बैठक

Air Pollution in Delhi: दिल्ली में सुबह 8 बजे एक्यूआई 389 दर्ज किया गया. मालूम हो कि 400 के ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. इस बीच, केंद्र सरकार ने पॉल्यूशन को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
Delhi Pollution Level
Delhi Pollution Level
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में और प्रदूषित हुई एयर क्वालिटी
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार की बैठक आज

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Delhi Pollution Today) के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस महीने की शुरुआत से बिगड़नी शुरू हुई एयर क्वालिटी (Air Quality) सही होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में मंगलवार सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, दिल्ली में सुबह 8 बजे एक्यूआई 389 दर्ज किया गया. मालूम हो कि 400 के ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. इस बीच, केंद्र सरकार ने पॉल्यूशन को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है. 

राजधानी में खराब हो रहे हालात
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा 24 घंटे के औसत आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7 बजे पीएम 2.5 220 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जबकि पीएम 10 365 यूजी / एम 3 था. सोमवार शाम के बाद हवा की गुणवत्ता फिर से बिगड़ने लगी और कई प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में रियल टाइम के आधार पर 300 से अधिक का एक्यूआई देखा जा रहा है. वहीं, दिल्ली में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है. विजिबिलिटी भी कम हो रही है. मंगलवार सुबह ज्यादातर जगहों पर विजिबिलिटी रेंज 500-2000 मीटर की रही, जबकि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में यह 800 मीटर दर्ज की गई. 

बढ़ते पॉल्यूशन पर केंद्र सरकार की अहम बैठक आज
दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन पर केंद्र सरकार की करीब से नजर है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की रणनीति तैयार करने के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से गैर-जरूरी निर्माण परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और वर्क फ्रॉम होम को लागू करने जैसे उपाय करने का आग्रह किया. मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब और दिल्ली के संबंधित सचिवों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया. अब इस मामले में बुधवार सुबह सुनवाई होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धुआं-धुआं सा शहर... राजधानी दिल्ली की सांसों में कैसे घुला जहर?

किस शहर में कितना रहा पॉल्यूशन?
देश के कई शहरों में पॉल्यूशन का काफी असर है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 358 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक्यूआई 148 रहा. उधर, चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में एक्यूआई 109 रहा. इसके अलावा, गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 347, जयपुर के शास्त्री नगर में एक्यूआई 241 दर्ज किया गया. मुंबई के पवई इलाके की बात करें तो यहां सुबह आठ बजे एक्यूआई 244 रहा. पटनाके राजबंसी नगर में 306 और भोपाल के टीटी नगर में यह 293 रहा.

Delhi Pollution Update
Delhi Pollution Update

SC ने की दिल्ली सरकार की खिंचाई
वहीं, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सोमवार को हुई सुनवाई में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारणों का हवाला देते हुए हलफनामे पर दिल्ली सरकार की खिंचाई की थी. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर एक हलफनामे में एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि पराली जलाने से दिल्ली के वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) का केवल 4 प्रतिशत (पीएम 2.5) सर्दियों में और 7 प्रतिशत गर्मियों में होता है. हलफनामे पर प्रतिक्रिया देते हुए, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने तीखी टिप्पणी की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement