दिल्ली के बदरपुर इलाके में सोमवार रात उस समय तनाव का माहौल बन गया जब पुलिस की एक टीम पर शराब माफिया और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. घटना गौतमपुरी क्षेत्र की है, जहां स्पेशल स्टाफ की टीम अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी.
इस दौरान शराब माफिया और उनके समर्थकों ने टीम पर अचानक हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी, कांस्टेबल सतीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके.
डीसीपी ने कहा, "बदरपुर के गौतमपुरी इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई स्पेशल स्टाफ की टीम पर शराब माफिया और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें कांस्टेबल सतवीर घायल हो गए. उनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच जारी है."