scorecardresearch
 

किसी भी सवाल का नहीं दिया जवाब, बस आंखें दिखाता रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence bishnoi) को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान जब सिद्धू और अभिनेता सलमान खान को लेकर उससे सवाल किए गए तो गैंगस्टर हर सवाल पर खामोश रहा. वह बस आंखें दिखाता रहा.

Advertisement
X
अस्पताल परिसर में मौजूल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई.
अस्पताल परिसर में मौजूल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में पेश करने से पहले ले जाया गया अस्पताल
  • गैंगस्टर की चार दिन की रिमांड हो चुकी है खत्म

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence bishnoi) को आर्म्स एक्ट से जुड़े पुराने मामले में चार दिन की रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मेडिकल के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गई. इस दौरान आज तक/इंडिया टुडे की टीम सफदरजंग अस्पताल में मौजूद थी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से आज तक/इंडिया टुडे ने सिद्धू मूसेवाला और अभिनेता सलमान खान को लेकर कई राउंड सवाल किए, लेकिन बिश्नोई हर सवाल पर खामोश रहा और बस आंखें दिखाता रहा. लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची थी. पंजाब पुलिस के 10 से 12 पुलिसकर्मी स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे थे, जहां लॉरेंस बिश्नोई कस्टडी में है. पंजाब पुलिस दो घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में बैठी रही, उसके बाद कोर्ट रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, आज लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी के लिए पंजाब पुलिस कोर्ट का रुख कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः 4 लाख की राइफल खरीदी, फिर कैसे फेल हुई सलमान खान पर हमले की साजिश? लॉरेंस ने खुद किया खुलासा

Advertisement

पंजाब के एक आर्म्स एक्ट के पुराने मामले में शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा था. बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर है. बिश्नोई अपना गुनाह कबूल कर चुका है कि उसी के गैंग ने मूसेवाला की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, पंजाब के एक मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने बताया था कि वारदात को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने ही उसे हथियार दिए थे. 

भगवानपुरिया फिलहाल जेल में है. इसके अलावा पूछताछ में बिश्नोई ने पुलिस को बताया था कि वो जेल में बंद है. मूसेवाला को मारने वाला शूटर कौन था? उसकी जानकारी उसके पास नहीं है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया था कि आर्म्स एक्ट के केस में पूछताछ के चलते तीन नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश करनी है. स्पेशल सेल ने कहा कि सुरक्षा वजहों से बिश्नोई को पंजाब नहीं ले जाया जा रहा है. वो जो पंजाब से संबंधित जानकारी दे रहा है, उसे पंजाब पुलिस से शेयर करके जांच करवाई जा रही है.

Advertisement
Advertisement