scorecardresearch
 

'बेटा चाहिए था, इसलिए यह गुनाह कर बैठा...', कबूलनामा सुनाते हुए टूट गया 4 साल के बच्चे का किडनैपर

दिल्ली के लक्ष्मी नगर से किडनैप हुए चार साल के बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला, वो भी महज आठ घंटे के अंदर. साथ ही पुलिस ने किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. उसे एक बेटा चाहिए था. इसलिए उसने बेटे के लालच में बच्चे का अपहरण कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

दिल्ली पुलिस ने लक्ष्मी नगर में चार साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी को महज आठ घंटों में सुलझा लिया. इसमें पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसका अपहरण करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ता ने जब बताया कि उसने बेटे के लालच में बच्चे का अपहरण किया था, तो पुलिस भी हैरान रह गई.

आरोपी जगत पाल (38) ने बताया कि उसकी दो बेटियां है. उसे बेटा चाहिए था. इसलिए उसने उस बच्चे का अपहरण किया. उसने बताया, ''मैं रोज कृष्णा नगर आते जाते हुए यमुना के किनारे गरीब बच्चों को खेलते हुए देखता रहता था. मुझे बेटा चाहिए था. तो मेरे मन में लालच आ गया और मैं यह अपराध कर बैठा.''

मामला लक्ष्मी नगर के विकासमार्ग स्थित यमुना घाट का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अपहरण की इस गुत्थी को एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) सिस्टम के जरिए सुलझाया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की यमुना घाट से एक चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. वह अपने भाई सद्दाम (12) के साथ खेल रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां आया और बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गया.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया
बच्चे के पिता मोहम्मद इस्लाम द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद सेंट्रल जिले के डीसीपी संजय सैन ने पुलिस की एक टीम का गठन कर जांच शुरू की. इसके तहत यमुना ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया गया. फुटेज में मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट साफ दिखाई न देने के चलते पुलिस ने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नाइजेशन तकनीक का सहारा लिया और नंबर प्लेट की स्कैनिंग कर वाहन मालिक का नाम और पता निकाला. बाद में पता चला कि मोटरसाइकिल का मालिक राशिद नाम का व्यक्ति था, जो मोटरसाइकिल को बहुत पहले ही बेच चुका था.

मथुरा रोड स्थित आली गांव मिली आरोपी की लोकेशन
इसके बाद राशिद ने उससे मोटरसाइकिल खरीदने वाले शख्स का नंबर दिया. पुलिस ने दिए हुए नंबर की सर्विलांस के जरिए जांच की तो आरोपी का लोकेशन मथुरा रोड स्थित आली गांव मिला. इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए इस पते पर छापा मारकर आरोपी जगत पाल (38) को गिरफ्तार किया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उसकी 13 और 7 साल की दो बेटियां हैं. वह रोज कृष्णा नगर आते जाते हुए यमुना के किनारे गरीब बच्चों को खेलते हुए देखता रहता था और बेटे के लालच में बच्चा चुराने का अपराध कर बैठा. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement